Now Reading
हरियाणा छात्र यूनियन ने पेपर लीक होने के खिलाफ प्रदर्शन किया

हरियाणा छात्र यूनियन ने पेपर लीक होने के खिलाफ प्रदर्शन किया

रतिया, 12 अगस्त (संग्रामी लहर ब्यूरो)- हरियाणा छात्र यूनियन द्वारा तहसील सचिव हरप्रीत अलीका की अध्यक्षता में एसएससी के पेपर लीक होने के खिलाफ आज प्रदर्शन किया गया इस मौके पर हरियाणा छात्रसंघ अध्यक्ष रवि रतिया मुख्य वक्ता के तौर पहुंचे रवि रतिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की कई कई सालों से पेपरों की तैयारी कर रहे हैं जब पेपर देने की बारी आती है तो पेपर लीक हो जाता है छात्रों कि कई सालों से की हुई महंत पर पानी फिर जाता है पहला पेपर नहीं है जो लीक हुआ है इससे पहले कई बार पेपर लीक हो चुका है लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा पेपर लिक करने बालों को गिरफ्तार कर लिया जाता है लेकिन उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है इसी तरह से हरियाणा कॉन्स्टेबल का पेपर भी लीक हुआ और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है

इसी मौके पर शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष निर्भय रतिया ने भी अपना समर्थन दिया और संबोधित करते हुए कहा सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि हम हरियाणा में युवाओं को बिना पर्ची वह खर्ची युवाओं को भर्ती किया जा रहा है लेकिन धरातल पर यह सब जीरो है हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नंबर एक पर है और हरियाणा छात्र यूनियन के सचिव हरप्रीत अलीका ने भी छात्रों को संबोधित किया और कहा की हरियाणा छात्र यूनियन हरियाणा सरकार से मांग करती है जल्द से जल्द नया शेड्यूल जारी कर कर नई तिथि घोषित की जाए ताकि बच्चे पेपर दे सके जिन परीक्षार्थियों की यह पेपर न देने कारण कई परीक्षार्थियों की एज निकल चुकी है उन परीक्षार्थियों को 3 साल तक और मौका दिया जाए इस मौके पर अमन रतिया ने भी संबोधित किया इस मौके छात्र मौजूद थे गुरु सेवक हाड़ोली रमन मान सूरज अनमोल विनायक पंकज केशव हैप्पी अनमोल धर्मेंद्र अमित सागर परवीन अजय दुष्यंत मनीष अर्जुन रविंद्र आदि सदस्य मौजूद थे

Scroll To Top