Now Reading
शहीद भगत सिंह नौजवान सभा ने बीडीपीओ दफ्तर में धरना लगाया

शहीद भगत सिंह नौजवान सभा ने बीडीपीओ दफ्तर में धरना लगाया

रतिया, 23 अगस्त (संग्रामी लहर ब्यूरो)- शहीद भगत सिंह नौजवान सभा यूनिट कमेटी प्रेम नगर कॉलोनी द्वारा पंकज की अध्यक्षता में बीडीपीओ दफ्तर में धरना लगाया गया धरने को समर्थन देने के लिए शहीद भगत सिंह नगर सभा के जिलाध्यक्ष निर्भय रतिया पहुंचे। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा पहले भी प्रेम नगर कॉलोनी के युवाओं ने अपनी मांग को लेकर बीडीपीओ हो मांग पत्र दे चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी प्रेम नगर कॉलोनी के लोगों की समस्या का हल नहीं हो रहा है।

हरियाणा छात्र यूनियन के अध्यक्ष रवि रतिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हम बार-बार अपनी मांगों को लेकर पंचायत सचिव वह बीडीपीओ को मांग पत्र दे चुके हैं इसके बावजूद भी हमारी समस्या का हल नहीं हो रहा है। प्रेम नगर कॉलोनी में ना तो पानी की नक्काशी का प्रबंध है और ना ही गलियों का आजादी के 70 साल के बावजूद भी प्रेम नगर कॉलोनी में आधी अधूरी गलियां बनी हुई है न हीं युवाओं के लिए खेलने का समान है बार-बार मांग करने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो रहा है। जे ई को फोन कर कर अपनी समस्या बताने का प्रयास किया तो जेई साहब आगे से धमकी देने लग गया।

74 साल की आजादी के बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो रहा है एक तरफ हरियाणा सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है कि हमने गांव में करोड़ों रुपए खर्च कर कर विकास कार्य कर रहे हैं लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं है। आज सिर्फ चेतावनी तौर पर धरना लगाया गया कल फिर हरियाणा सरकार का पुतला जलाया जाएगा। इस और हरियाणा सरकार से हम मांग करते हैं कि जैइ पर कार्रवाई की जाए उनका तबादला किया जाए। मौके पर परमजीत लाली ने भी संबोधित किया। जग्गू राहुल पंकज दर्शन अजय सोनू राजू मनीष संजय जयप्रकाश सागर विशाल सागर आदि अनेक सदस्य मौजूद थे।

Scroll To Top