Now Reading
नशे और बैरोजगारी के कारण हो रही है चोरियां : निर्भय सिंह

नशे और बैरोजगारी के कारण हो रही है चोरियां : निर्भय सिंह

रतिया, 2 सितंबर (संग्रामी लहर ब्यूरो)- आज सुबह किसान जब अपने खेतों में पहुंचे तो पता चला की उनके टयूवेबल मोटरों की केवल तार चोर काट कर ले गए हैं। अमन रतिया जो किसान युनियन के युवा नेता है उनकी मोटर की 12 फुट डबल केवल और सरपंच गुरप्रीत सिंह की 45 फुट केवल और जगतार सिंह की 10 फुट केवल चोर चोरी कर ले गए हैं इस समय पर शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह पहुंचे और उन्होंने कहा कि रतिया इलाके में किसान भाईयों के साथ यह पहली बार नहीं हुआ है।

रतिया इलाके से लगातार चोरी की समस्या आ रही है अगर सरकार और प्रशासन इसका स्थाई समाधान करना चाहता है तो इसकी जड को पकडना पडेगा। इस प्रकार की चोरी करने वाले लोग अपनी नशे की पुरती के लिए करते हैं अगर रतिया इलाके में चोरी को रोकना है तो हमें नशे की रोक पर ध्यान देना पड़ेगा और बेरोजगारी के कारण भी हरियाणा में चोरीया हो रही है। प्रदेश बेरोजगारी के मामले में देश में पहले नम्बर पर है इस तरफ ध्यान दिये बिना सभी प्रयास चाहे प्रशासन करे या सरकार सब वेयर्थ है रतिया इलाके में नशा सरकार की मिली भुकत के कारण ही बीक रहा है और हम प्रशासन से अपील करते हैं कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए उचित चाहिए। इस समय शामिल साथी जगतार सिंह, नवजीत सिंह, हनी सिंह, हैप्पी सिंह, काला हाज़िर थे।

Scroll To Top