रतिया, 4 जनवरी (संग्रामी लहर ब्यूरो)- देहाती मजदूर सभा की तरफ से 6 जनवारी के एस डी एम का घेराव के लिए गांव लाली लालवास कलोठा अलीका पिलछिया महमदकी नगंल सरदेलवाला खाई बाहणावाली प्लाट आदि गावो में जनसभा की गई। वक्ता कामरेड तजिन्द्र सिंह रतिया देहाती मजदूर सभा के राज्य महासचिव साथी सुखचैन सिंह पुर्व सरपंच रताखेडा जसपाल सिंह खुन्डन मलकीत सिंह रोही राम तहसील प्रधान सुखा सिंह, रुप सिंह, दीप सिंह ने भी प्रचार किया व अपने विचार रखे।

मुख मांगे खेती तबाह करने वाले तीनों काले कानुनो को रद् करो मनेरगा राशन वितरण प्रणाली बिजाली बिल 2020 वापिस करवाने के लिए बुर्जीगो की पैन्शन 5100 रूपये करो महिलाओं के फाईनस कपनीयो व सरकारी बैक के लोन माफ करो इन सभी मागों को मनवाने के लिए सभी मजदूरों किसानो छात्रो नौजवानो दुकानदारो महिलाओं आडतीयो कर्मचारीयो आम जनता से अपील है की 6 जनवारी को रतिया एस डी एम के कार्यालय पर पहुचे।