Now Reading
एआईकेएससीसी ने खेती के 3 कानूनों को रद्द किये जाने की पुनः अपील की है; कहा वार्ता की सफलता रिपील पर टिकी है, वैकल्पिक समाधान के लिए अड़ा रहना विफलता का सूत्र है; इससे संघर्ष और तेज होगा

एआईकेएससीसी ने खेती के 3 कानूनों को रद्द किये जाने की पुनः अपील की है; कहा वार्ता की सफलता रिपील पर टिकी है, वैकल्पिक समाधान के लिए अड़ा रहना विफलता का सूत्र है; इससे संघर्ष और तेज होगा

नई दिल्ली, 3 जनवरी (संग्रामी लहर ब्यूरो)- एआईकेएससीसी के वर्किंग ग्रुप ने सरकार से अपील की है कि वह कारपोरेट की सेवा मे अंधी होकर देश के किसानों की मांगों से अपना मुहं न मोड़े। कल की वार्ता की सफलता केवल इस बात पर निर्भर है कि ये तीनों खेती के कानून तथा बिजली बिल 2020 रद्द किये जाएं। इन कानूनों के रद्द किये जाने की प्रक्रिया के बारे में बहुत चर्चा है। एआईकेएससीसी इस बात को स्पष्ट करना चाहती है कि यह काम एक अध्यादेश द्वारा भी किया जा सकता है और सरकार को कानून बनाने और वापस लेने, दोनों का अधिकर सवंधिान देता है। इसकी प्रक्रिया न तो समय लेती है और न ही जटिल है। अगर मोदी सरकार के पास इच्छा शक्ति है, तो यह केवल एक या दो दिनों में पूरा किया जा सकता है। मुख्य समस्या भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की इच्छा शक्ति की है। इसमें मुख्य प्रश्न यह है कि क्या सरकार कारपोरेट के साथ खड़ा रहना चाहती है या किसानों के साथ?

एआईकेएससीसी ने कहा है कि सरकार द्वारा इसमें विकल्प की खोज निश्चित तौर पर विफलता को सामने लाएगी। इससे मामला और इलझ जाएगा और देश भर में आंदोलन बढ़ेगां। आज लाखों की संख्या में किसानों ने दिल्ली मे बारिश व कड़कती ठंड का सामना किया, जिससे सभी कैम्पों में उनके कपड़े व बिस्तर भीग गए, पर कैम्पों में किसानों का मूड बहुत उत्साहजनक हैं। किसान जोश के साथ अपने आंदोलन को बढ़ाने में जुटे हुए हैं। सभी विरोध स्थलों पर आंदोलन का समन्वय किया जा रहा है और नयी शक्तियां जुड़ती जा रही हैं।

एआईकेएससीसी ने कहा है कि जो किसान इस संघर्ष में अपनी जान की कुरबानी दे रहे हैं उनकी मृत्यु के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है, उसी की निर्देयता के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। सही बात यह है कि ये सभी आत्महत्याएं नहंी, हत्याएं हैं। सरकार को इसका जवाब देना चाहिये। पर लोगों की पीड़ा के प्रति सरकार ने अपना संवेदनहीन व निर्देयी चहरा ही सामने किया है।

See Also

एआईकेएससीसी की अपील पर और महिलाओं के नेतृत्व में किसानों, मजदूरों, बुद्धिजीवियों ने सावित्री बाई फूले के जन्मदिवस के अवसर पर उनके गरीबों के लिए संघर्ष में योगदान को व उनकी शिक्षाओं को याद किया और उससे प्रेरणा लेते हुए चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

Scroll To Top